आगंतुकों के लिए नई गाइडलाइन जारी
शुक्रवार को लोकल अधिकारियों ने अबु धाबी में आगंतुकों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। कहा गया है कि ऐसे यात्रियों को अबु धाबी में प्रवेश के लिए Covid-19 vaccine का बूस्टर डोज लेने की जरूरत नहीं है। Department of Culture and Tourism – Abu Dhabi (DCT – Abu Dhabi) ने कहा है अबु धाबी में प्रवेश के लिए किसी भी Covid-19 vaccine का बूस्टर डोज लेने की जरूरत नहीं है।
अबु धाबी में प्रवेश के लिए AlHosn app पर ग्रीन स्टेटस होना जरूरी
वहीं रेजिडेंट्स को अबु धाबी में प्रवेश के लिए AlHosn app पर ग्रीन स्टेटस होना जरूरी है। इसके अलावा 14 दिन का वैध PCR टेस्ट या 96 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव टेस्ट होना जरूरी है। जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें भी 96 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट पर प्रवेश की अनुमति है।
साथ ही टीकाकरण का प्रूफ भी जरूरी है। इसके अलावा इस बाबत सारी जानकारी आपको VisitAbuDhabi.ae पर मिल जाएगी। यात्रा के दौरान Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है।