वेतन को लेकर घरेलू कामगारों के लिए नए नियम लागू
27 जनवरी, 2022 से संयुक्त अरब अमीरात में वेतन को लेकर घरेलू कामगारों के लिए नए नियम लागू हो जायेंगे। नियोक्ता अब घरेलू कामगार को ऑनलाइन Wage Protection System (WPS) के जरिए वेतन का भुगतान कर पाएगा।
कामगार के साथ नियोक्ता का भी फायदा
आपको बता दें कि बैंक ट्रांसफर, एक्सचेंज ऑफिस, फाइनेंशियल प्रतिष्ठान की मदद से नियोक्ता कामगार को ऑनलाइन सैलरी दे सकते हैं। इससे कामगार को तो आसानी होगी ही साथ नियोक्ता के पास एक प्रूफ हो जाएगा कि उसने घरेलू कामगार को समय पर सैलरी दे दिया है।
किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ?
इस सुविधा से housemaids, nannies, housekeepers, cooks, family drivers, security guards, gardeners, farmers, private coaches, private teachers, private nurses, private representatives, private agriculture engineers, sailors, shepherds, falcon care-taker और workers को और उनके नियोक्ता को लाभ मिलेगा।