कई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया
ओमान के Al Wusta Governorate में कई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा बिना लाइसेंस वाला fishing boats भी जब्त किया गया है।
Al Wusta Governorate में बताया गया है कि Directorate General of Agriculture, Fisheries and Water Resources ने पांच बिना लाइसेंस के fishing boats जब्त किया है। कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं illegal nets भी जब्त किया गया है। इस मामले में कार्यवाइ जारी है।