पीसीआर टेस्ट की सुविधा काफी कम दामों में भी उपलब्ध
अबु धाबी में पीसीआर टेस्ट की सुविधा काफी कम दामों में भी उपलब्ध है। कुछ चुनिंदा ग्रुप के लिए यह सुविधा मुफ्त में भी उपलब्ध है। UAE nationals, Emirati women के बच्चे, Emirati Households में काम करने वाले कामगार, chronic diseases से ग्रसित लोग, 50 वर्ष से अधिक Residents और गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा मुफ्त में दी जा रही है।
यहां करा सकते हैं टेस्ट
अबू धाबी में SEHA COVID-19 Drive-Through Services – Al Wathba हर रोज सुबह 8 से रात दस बजे तक। SEHA COVID19 Drive-Through Screening – Al Shamkha हर रोज सुबह 8 से रात 8 बजे तक। SEHA COVID-19 Drive-Through Services Center – Rabdan हर रोज रात 8 से दस बजे तक।
इसके लिए आपको SEHA app के द्वारा अपॉइंटमेंट बुक कराना होगा। अगर आप मुफ्त वाले ग्रुप में आते हैं तो मुफ्त में टेस्ट करना होगा नही तो पेमेंट करना होगा। Dh50 देकर अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं।