वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि SMBZ रोड पर हादसा हुआ है। सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
SMBZ रोड पर हादसा
पुलिस ने बताया है कि अबु धाबी की तरफ जाने वाले Workers’ Bridge के आगे हादसा SMBZ रोड पर हादसा है। पुलिस को कहना है कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। वाहन चालकों को सावधान रहने की जरूरत है।