दुबई से दोहा के लिए उड़ानों की कीमतों में भारी उछाल
इस बार दुबई से दोहा के लिए उड़ानों की कीमतों में भारी उछाल दर्ज जाएगी। यह कीमत 6 हजार दिरहम तक हो सकता है। जो कि Dh600-Dh700 के बीच लगता है। Muscat से तीन हजार दिरहम और रियाद से Dh1,000-Dh3,500 लगेगा।
वहीं एयरलाइन भी इस फिराक में है कि दोहा के लिए इन जगहों से फ्लाइट चला दिया जाए। खासकर Qatar Airways को इस बात का काफी फायदा मिलने वाला है।
क्या है वजह ?
आपको बताते चलें कि 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच कतर में FIFA World Cup का आयोजन होने वाला है। ऐसे सुहाने मौके का फायदा भरपूर एयरलाइन उठाना चाहते हैं। एयरलाइंस का भी कहना है कि इस बाबत वह तैयार हैं। Dubai-based Emirates और Abu Dhabi की Etihad Airways की उड़ाने यूरोप और साउथ अमेरिका से यात्रियों को कतर ले जाएंगी।