ID को रिन्यू कराना अनिवार्य
Emirates ID को रिन्यू कराना अनिवार्य है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs और Port Security (ICA) ने इस बाबत जानकारी दी है। बताया गया है कि Emirates ID एक्सपायर होने के 30 दिन के अंदर रिन्यूअल के लिए आवेदन देना होता है।
अगर कोई रिन्यू नही कराता है तो Dh20 प्रत्येक दिन जुर्माना लगता है। इसीलिए मंत्रालय का कहना है कि लोगों को समय के मुताबिक Emirates ID को रिन्यू करा लेना चाहिए। वरना अधिकतम Dh1,000 तक प्रत्येक दिन Dh20 जुर्माना भरना होगा।