टीकाकरण अभियान को विस्तारित किया जा रहा है
संयुक्त अरब अमीरात में टीकाकरण अभियान को विस्तारित किया जा रहा है। Dubai Health Authority (DHA) ने घोषणा की है कि पांच से ग्यारह वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। Pfizer-BioNTech वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग की शुरुवात की जा रही है। जी हां, आप WhatsApp No 800342 या DHA app का इस्तेमाल करके अपॉइंटमेंट की बुकिंग कर सकते हैं।
12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए पहले से ही वैक्सीन मौजूद है
वहीँ 12 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए पहले से ही वैक्सीन मौजूद है। UAE Ministry of Health and Prevention (MoHAP) के द्वारा जारी National COVID-19 Vaccination Plan के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा के लिए इस तरह का कदम उठाना जरुरी है। बच्चों को वैक्सीन देना उनके माता पिता की मर्जी पर निर्भर करता है।
कहाँ पर दिया जाएगा वैक्सीन ?
• Oud Metha Vaccination Centre, Al Twar Health Centre, Al Mizhar Health Centre, Nad Al Hammar Health Centre, Al Mankhool Health Centre, Al Lussaily Health Centre, Nad Al Sheba Health Centre, Zabeel Health Centre, Al Barsha Health Centre पर बच्चों के लिए वैक्सीन
की सुविधा उपलब्ध है।