Digital आईडी के फायदों की लिस्ट जारी
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने Muqeem digital identity (Digital Iqama) के फायदों की गिनती कराते हुए इसके फायदों की लिस्ट जारी की है। यह “Absher Individuals (Afrad)” एप्प के द्वारा जारी Muqeem ID का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है।
Muqeem के digital identity (Digital Iqama) के कई सारे फायदे हैं जिसकी वजह से कामगारों को सहूलियत मिलती है
आपको बताते चलें कि सऊदी ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि Muqeem के digital identity (Digital Iqama) के कई सारे फायदे हैं जिसकी वजह से कामगारों को सहूलियत मिलती है। अगर आपके आपके पास ओरिजिनल आईडी नही है तो Digital Iqama की मदद से आपकी पहचान की जाएगी।
क्यों मिलती है यह सहूलियत?
Jawazat ने बताया है कि Muqeem digital identity (Digital iqama) में QR Code होते हैं जिसकी मदद से पहचान की जाती है। वहीं अगर आपके फोन में हमेशा नेटवर्क नही रहता तो भी घबराने की जरूरत नहीं है आप अपने फोन में Digital iqama को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन में रख सकते हैं।