फिर से ड्रग की तस्करी की कोशिश
ओमान ने फिर से ड्रग की तस्करी की कोशिश की गई है। Royal Oman Police (ROP) ने सौ किलो से अधिक hashish ड्रग जब्त किया है। Muscat Governorate में दो तस्करों से ड्रग जब्त किया गया है और उन्हें पकड़ लिया गया है।
स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
आपको बताते चलें कि रॉयल ओमान पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Directorate General for Combating Drugs and Psychotropic Substances ने स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस के साथ मिलकर दो प्रवासियों को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोपियों को पकड़ा है। Muscat Governorate के बीच पर उन्होंने ड्रग छुपा कर रखी था।
आरोपियों का संबंध अंतरराष्ट्रीय गैंग से है। उन्हें पकड़ लिया गया है। दोनों के पास से सौ किलो से अधिक मात्रा में hashish ड्रग जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई जारी है।