विजेताओं की लिस्ट में कई भारतीय भी शामिल हैं
संयुक्त अरब अमीरात में कई तरह के लकी ड्रॉ में कितने ही लोगों की किस्मत खुली है। विजेताओं की लिस्ट में कई भारतीय भी शामिल हैं। कई लोगों के पास अपने बच्चों और परिवार के लिए पर्याप्त पैसे नही होते हैं लेकिन लकी ड्रॉ में वह करोड़पति बन जाते हैं। कई लोग कितने ही बार टिकट खरीदते हैं लेकिन सफलता हासिल नहीं होती है बावजूद इसके भी वह टिकट खरीदते रहते हैं और एक न एक दिन उन्हें सफलता जरूर मिलती है।
उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी बड़ी रकम उनके हांथ लगी है
इस बार लकी ड्रॉ में केरल की HR professional, Leena Jelal की किस्मत खुल गई है। उन्होंने बताया कि जब Big Ticket host, Richard का इस बाबत कॉल आया तब उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी बड़ी रकम उनके हांथ लगी है। उन्हें लगा कि उनके दोस्त मजाक कर रहे हैं।
अपने 14 दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीदा था, जिसमे Dh22 million grand prize जीत लिया
उन्होंने अपने 14 दोस्तों के साथ मिलकर टिकट खरीदा था। जिसमे Dh22 million grand prize जीत लिया है। सभी लोगों के बीच इस रकम का बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस रकम का कुछ हिस्सा वह चैरिटी में देंगे और बाकी के पैसों से क्या किया जाए इसपर प्लानिंग जारी है।