सुनिश्चित कर लें कि उस कंटेंट में किसी तरह का आक्रामक बातें तो नहीं
सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उस कंटेंट में किसी तरह का आक्रामक बातें नहीं है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बड़ी मुसीबत को बुलावा दे रहे हैं।
सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development के आधिकारिक प्रवक्ता Saad Al Hammad ने बताया है कि एक व्यक्ति को हमेशा के लिए सऊदी से बाहर कर दिया गया है क्योंकि उसने आक्रामक ट्वीट किया था।
वह जिस कंपनी में काम करता है उसकी भी पहचान हो चुकी है
अपने बयान में बताया है कि अरब नागरिकता रखने वाले प्रवासी की पहचान कर ली गई है और वह जिस कंपनी में काम करता है उसकी भी पहचान हो चुकी है।
कंपनी को जैसे ही उसकी इस हरकत के बारे में पता चला कंपनी ने उसे तुरंत हटा दिया।
मर्यादा में करें ट्वीट
इसीलिए अगर आप भी ट्वीट करना पसंद करते हैं तो जरूर करें लेकिन मर्यादा में। अपनी भावनाओं में बहकर कुछ ऐसा न ट्वीट कर दें कि नौकरी से ही हांथ धोना पड़े। ट्वीट या किसी भी तरह के सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उचित और उपयुक्त शब्दों का ही इस्तेमाल करें।