कुछ स्थानों के लिए टिकट में भारी छूट की घोषणा
अमीरात एयरलाइन कुछ स्थानों के लिए टिकट में भारी छूट की घोषणा की है। अगर कोई इन स्थानों पर यात्रा की सोच रहा है तो उसे तुरंत टिकट बुक करा लेना चाहिए। एयरलाइन ने अपने वेबसाइट के माध्यम से बताया है कि इन सभी चुनिंदा जगहों के लिए टिकट बुकिंग पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है।
कौन से स्थानों के लिए मिली है छूट?
Amman, Amsterdam, Barcelona, Beirut, Cairo, Colombo, Istanbul, London Gatwick, London Heathrow, Maldives, Mauritius, Moscow, Munich, Paris, Phuket, Seychelles और Zurich के लिए यह सुविधा दी जा रही है।
इन जगहों की यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर
इसीलिए अगर आप भी इन जगहों की यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। लेकिन ध्यान रहे कि इस छूट का लाभ तभी मिलेगा जब आपने टिकट की बुकिंग 7 से 14 फरवरी के बीच कराई होगी। हालाकि यात्रा 31 मई तक की हो सकती है।