फेक प्रॉपर्टी डीलिंग का मामला सामने आया
संयुक्त अरब अमीरात में फेक प्रॉपर्टी डीलिंग का मामला सामने आया है जिसमें एक रीयल एस्टेट के मालिक को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है और Dh673,000 जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि नकली प्रॉपर्टी डील के जरिए एक रीयल एस्टेट कंपनी के मालिक ने इन्वेस्टर से ठगी की।
अपनी ऑफिस खोली और प्रचार के जरिए 600 से अधिक इन्वेस्टर को नकली प्रॉपर्टी डीलिंग में फंसा लिया
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने कई जगह पर अपनी ऑफिस खोली और प्रचार के जरिए 600 से अधिक इन्वेस्टर को नकली प्रॉपर्टी डीलिंग में फंसा लिया। बाद में पता चला कि उसने बिना लाइसेंस के हो यह सारे काम किए थे। एक व्यक्ति ने बताया कि उसने एक प्रोजेक्ट के लिए Dh309,000 कीमत चुका भी दिया और उसे कहा गया कि तीन महीने बाद अपार्टमेंट मिल जायेगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ।
बाद में आरोपी के खिलाफ कई शिकायत की गई। फिर पुलिस सक्रिय हुई और उसे गिरफ्तार कर लोक अभियोजन भेज दिया। दुबई लोक अभियोजन ने उसपर धोखे का चार्ज लगाया और सजा सुनाई।