विदेशी कर्मचारियों को हटाकर नागरिकों को जॉब दिया देने का काम जारी
कुवैत में सरकारी नौकरी से विदेशी कर्मचारियों को हटाकर नागरिकों को जॉब दिया देने का काम जारी है। आपको पता होगा कि किसी भी देश में रोजगार की स्थिति बेहतर करने के लिए वह अपने देशों के नागरिकों के लिए नौकरी रिजर्व कर लेता। कुवैत में भी कुछ ऐसा ही काम जारी है।
सरकारी संस्थान के प्रवासी कर्मचारियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा
मंत्रालय का कहना है कि teachers, doctors और service jobs को छोड़कर बाकी सभी सरकारी संस्थान के प्रवासी कर्मचारियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। COVID-19 के कारण नागरिकों की हालत खराब होने के बाद इस तरह का फैसला लाज़मी है।
प्रवासी कामगारों को नागरिकों से रिप्लेस करना “Kuwaitisation” के नाम से जाना जाता है
आपको बताते चलें कि कुवैत में प्रवासी कामगारों को नागरिकों से रिप्लेस करना “Kuwaitisation” के नाम से जाना जाता है। महामारी के दौरान नागरिकों को काम मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से इस प्रक्रिया की मांग बढ़ने लगी थी। इसके अलावा अवैध तरीके से काम कर रहे प्रवासियों को भी निकालने में लगी है सरकार।