सऊदी में प्रवासी के तौर पर रहते हैं तो आपको “Absher” प्लेटफॉर्म के बारे में जानना बहुत आवश्यक
आप अगर सऊदी में प्रवासी के तौर पर रहते हैं तो आपको “Absher” प्लेटफॉर्म के बारे में जानना बहुत आवश्यक है और अगर आप इस एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी खासियत से अच्छी तरह वाकिब होंगे। जी हां, इस एप्प के जरिए आंतरिक मंत्रालय के द्वारा दी जाने वाली लगभग सभी तरह की सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
एप्प के द्वारा जाने वाली सेवाओं में अधिक समय नहीं लगता और इसके लिए किसी सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। यानी कि आप आसानी से बिना किसी परेशानी के इन सेवाओं का लाभ उठाते हैं।
यह होगी प्रक्रिया
जरूरी बात यह है कि आप अपने परिजन का विजिट वीजा को भी एप्प के जरिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा। सबसे पहले Absher अकाउंट में लॉग इन करना होगा। उसके बाद My Services then Services पर क्लिक करें, Passports पर क्लिक करें, Tawasul के बाद नए रिक्वेस्ट, फिर Visit Visas sector पर क्लिक करें। अब ‘Extend visit visa for Family’ पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन कर दें।