1,538 नए मामले दर्ज किए गए
बुधवार को UAE Ministry of Health and Prevention ने Covid-19 अपडेट जारी करते हुए बताया कि वायरस के 1,538 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 2,457 मरीज़ ठीक हुए हैं और चार संक्रमितों की मृत्यु हुई है। 68,923 एक्टिव मामले हैं।
संक्रमण को कम करने के लिए सरकार लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर कई तरह के कदम को उठाया है। इस प्रक्रिया में सभी मंत्रालय ने अपना योगदान दिया है।
यूएई में कुल 862,514 संक्रमित दर्ज किए गए हैं
बताते चलें कि अब तक यूएई में कुल 862,514 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। कुल 791,318 संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं कुल 2,273 मरीजों की मृत्यु हुई है।