भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को एक नया गाइडलाइन अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से आ रहे यात्रियों के लिए जारी किया है.
नए गाइडलाइन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से आने वाले 14 दिन के सेल्फ मॉनिटरिंग की आवश्यकता अब केवल होगी. अब 7 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन को भी खत्म किया जा रहा है.
नया गाइडलाइन सोमवार से लागू हो जाएगा. इस नए गाइडलाइन में शामिल होने वाले देशों में 82 देश शामिल किए गए हैं जिसमें
- Australia,
- Canada,
- Cuba,
- Denmark,
- Hong Kong,
- Iran,
- Maldives,
- Israel,
- Mexico,
- Nepal,
- New Zealand,
- Oman,
- Qatar,
- Singapore,
- Saudi Arabia,
- United States of America इत्यादि देश शामिल है.
भारत में अराइवल के उपरांत अगर किसी मैं भी लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी तुरंत जांच की जाएगी. कुल यात्रियों के 2 परसेंट का जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए टेस्ट किया जाएगा और यह एक रैंडम टेस्ट होगा जिसमें से किसी को भी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जा सकता है.
वहीं अगर आप रेंडम टेस्टिंग में पौष्टिक पाए जाते हैं तो आपको फिर से प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. यह गाइडलाइन एयरपोर्ट समुद्री मार्ग और जमीन के जरिए भी अंतरराष्ट्रीय आवागमन वाले जगहों पर लागू होगा