यातायात नियमों का उल्लंघन न करें
संयुक्त अरब अमीरात में पुलिस कई लोगों पर नजर रखती है ताकि कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन न कर पाए। इस बाबत सबसे पहले तो वाहन चालकों को कई अभियान के द्वारा समझाया जाता है लेकिन अपनी आदत से लाचार लोगों को सबक भी दिया जाता है। यह सबक जेल, जुर्माना, वाहन जब्ती और ब्लैक प्वाइंट के रूप में होती है।
रेड लाइट को जंप करने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा
अबु धाबी पुलिस ने भी फिर से वाहन चालकों को सचेत करते हुए बताया है कि रेड लाइट को जंप करने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा जिसे छुड़ाने की कीमत Dh50,000 होगी। वहीं Dh1,000 जुर्माना और 12 ब्लैक प्वाइंट देने का भी प्रावधान है।
तीन महीने के अंदर वाहन के लिए करना होगा क्लेम
इतना ही नहीं अगर कोई तीन महीने के अंदर वाहन के लिए क्लेम नहीं करता है तो वाहन की बोली लगा दी जायेगी। इसीलिए जितने भी प्रवासियों के पास वाहन है या वह वाहन चालक का काम करते हैं उन्हें सावधान रहना चाहिए।