अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए खाड़ी देशों का रुख करते हैं
भारत के प्रवासी अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए खाड़ी देशों का रुख करते हैं। लेकिन कभी कभी अधिक लालच या झांसे में आकर गलत काम करने को मजबूर हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें जेल की सजा मिल जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चार हजार से अधिक भारतीय नागरिक खाड़ी देशों की जेल में कैद हैं।
अलग तरह की व्यवस्था
Bahrain के द्वारा एक पहल के तहत इनकी मदद का कदम उठाया गया है। Bahrain में इसके लिए अलग व्यवस्था है जैसे कि कैदी को rehabilitation programmes, compensation या होम डिटेंशन की जैसी सजा की अपील कर सकता है। लेकिन इससे पहले इसमें कोर्ट के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कैदी लोगों के लिए हानिकारक साबित नही होगा।
आपको बताते चलें कि 178 भारतीय नागरिक Bahrain के जेल में कैद हैं। 1,570 भारतीय कैदी सऊदी को जेल में कैद हैं।
इसीलिए सभी प्रवासियों से अपील की जाती है कि वह विदेशों में ऐसी घटनाओं को अंजाम न दें जिससे उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। इससे देश का नाम तो खराब होता ही है साथ में कैदी को परेशानी भी उठानी पड़ती है।