Covid संक्रमित होने के बाद कौन से नियमों का पालन जरूरी है इस बाबत गाइडलाइन जारी किया गई है
संयुक्त अरब अमीरात में Covid संक्रमित होने के बाद कौन से नियमों का पालन जरूरी है इस बाबत गाइडलाइन जारी किया गई है। अगर कोई व्यक्ति COVID-19 संक्रमित पाया जाता है तो वह घर में ही दस दिन आइसोलेशन में रह सकता है लेकिन स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल में आइसोलेट होना पड़ेगा।
यह साबित करना होगा कि पिछले तीन दिनों में कोई भी संक्रमण के लक्षण नहीं है
आइसोलेशन से हटने के लिए यह साबित करना होगा कि पिछले तीन दिनों में कोई भी संक्रमण के लक्षण नहीं है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति COVID-19 संक्रमित के संपर्क में आ गया है तो 5 दिन Quarantine में रहना होगा और पांचवे दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
इस बार पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने पर घर या किसी भी अस्पताल में दस दिन आइसोलेशन में रहना होगा। पीसीआर टेस्ट में अगर नेगेटिव आता है तो सात दिन Quarantine में रहना होगा।