सरकार ने Covid 19 संबंधित करीब सभी पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया
संयुक्त अरब अमीरात में सभी लोगों के लिए खुशखबरी है। जाहिर सी बात है अब सरकार ने Covid 19 संबंधित करीब सभी पाबंदियों को हटाने का निर्णय ले लिया है। अगर हम फुटबॉल प्रेमियों की बात करते हैं तो इनके लिए सरकार ने बड़ी छूट का ऐलान किया है।
फुटबॉल दर्शकों को सौ फीसदी क्षमता के साथ स्टेडियम में जाने की अनुमति मिली है
अब फुटबॉल दर्शकों को सौ फीसदी क्षमता के साथ स्टेडियम में जाने की अनुमति मिल चुकी है। UAE Football Association (UAEFA) ने घोषणा की है कि National Emergency Crisis and Disaster Management Authority और the UAE Pro League के साथ मिलकर नया एंट्री रूल बनाया गया है।
किन लोगों को होगी प्रवेश की अनुमति?
जिन लोगों ने UAE-approved COVID-19 vaccine लिया होगा और Alhosn app पर स्टेटस ग्रीन होगा, सिर्फ इन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी।
प्रवेश के लिए क्या होनी चाहिए उम्र?
प्रवेश के लिए सिर्फ 12 या इससे अधिक उम्र के लोगों को ही अनुमति है। साथ ही 96 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव COVID-19 PCR test रिजल्ट दिखाना होगा।