भारतीय प्रवासी ने एक लाख दिरहम जीत लिया है
संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय प्रवासी ने एक लाख दिरहम जीत लिया है। इस बात से वह काफी खुश हैं। अपने कई सपनों को वह अब पूरा कर पाएंगे। अबु धाबी में आईटी प्रोफेशनल 42 वर्षीय Venkatesan का नाम उन तीन विजेताओं में शामिल है जिन्होंने 64th weekly live Mahzooz raffle draw में एक लाख दिरहम जीत लिया है।

इसकी मदद से अपनी पत्नी और दो बच्चों को कुछ समय के लिए यूएई में ला पाएंगे
उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था। अब वह इसकी मदद से अपनी पत्नी और दो बच्चों को कुछ समय के लिए यूएई में ला पाएंगे। उन्होंने बताया कि कई समय से वह अपने परिवार को यूएई में लाने का सोच रहे थे लेकिन किसी न किसी वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था।
लेकिन अब फाइनली उनका यह सपना पूरा हो गया है। वह अपने बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भी पैसे जमा भी करेंगे। इस खबर को सुनकर वह काफी खुश हैं और अपना फ्यूचर बेहतर बनाएंगे।



