नियमों में बदलाव के बावजूद भी अभी भी इसका खतरा बना हुआ है
कोरोना से जुड़े नियमों में बदलाव के बावजूद भी अभी भी इसका खतरा बना हुआ है। इसीलिए अभी भी कई देशों ने चुनिंदा देशों के यात्रियों पाबंदी लगा रखी है। जैसे कि सऊदी ने भी कई देशों पर पाबंदी लगा रखी है। सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने ताजा अपडेट में उन देशों की लिस्ट जारी की है।
कोरोना वायरस से कारण जिन देशों पर पाबंदी लगाई गई है उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
* Lebanon
* Turkey
* Yemen
* Syria
* India
* Indonesia
* Iran
* Armenia
* Congo
* Libya
* Belarus
* Vietnam
* Ethiopia
* Somalia
* Afghanistan
* Venezuela
इसके अलावा जिन लोगों को प्रवेश की अनुमति है उन्हें यात्रा से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा। नियमों के उल्लंघन पर सख्त सजा का प्रावधान है।