अमीरात में आवागमन के लिए कुछ जरुरी नियमों का पालन करना होगा
संयुक्त अरब अमीरात में आवागमन के लिए कुछ जरुरी नियमों का पालन करना होता है। इन सभी नियमों की जानकारी होना यात्रा को सरल और आरामदेह बना देता है।
GDRFA/ICA approval है कुछ यात्रियों के लिए बेहद जरुरी
अगर आप दुबई जा रहे हैं तो अमीरात एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक कुछ जरुरी नियमों को ध्यान में रखकर ही यात्रा की प्लानिंग करें वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सबसे पहले बात करें GDRFA/ICA approval की तो सभी UAE residents को इसकी अनुमति के बिना ही दुबई में प्रवेश कर सकते हैं।
लेकिन अगर कोई व्यक्ति भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका या सूडान से दुबई जा रहा है तो उसे GDRFA/ICA approval लेनी ही होगी। अगर कोई व्यक्ति newly issued residence or employment ones; short stay or long stay ones; 10-year UAE Golden Visa; Investor or Partner ones; visit visa or visa on arrival पर है तो उसे GDRFA अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है।
पीसीआर टेस्ट
वहीँ भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका या सूडान के यात्रियों को 48 घंटे के अंदर किए गए Covid‑19 PCR test का नेगेटिव रिजल्ट प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा प्रस्थान के 6 घंटे के अंदर किया गया rapid PCR test भी प्रस्तुत करना होगा। कुछ देशों के यात्रियों को दुबई एयरपोर्ट पर प्रवेश के बाद पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत होगी।
लेकिन अभी फ़िलहाल कई एयरलाइन भारत के यात्रियों को पीसीआर टेस्ट को लेकर छूट दे रहे हैं।
अरब जाने वाले यात्रियों को इस शहर में मिली बड़ी छूट, यहां से खुल रही FLIGHTS के लिए रैपिड टेस्ट की जरूरत नहीं https://t.co/jUphCEIi4b
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) February 20, 2022