वेबसाइट पर जारी किए गए यात्रा गाइडलाइन के मुताबिक भारत समेत कई देशों के यात्रियों के लिए अब रैपिड पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता को हटा लिया गया है
Etihad वेबसाइट पर जारी किए गए यात्रा गाइडलाइन के मुताबिक भारत समेत कई देशों के यात्रियों के लिए अब रैपिड पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता को हटा लिया गया है। यानी कि अब अबू धाबी जाने के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के यात्रियों को एयरपोर्ट पर प्रस्थान के पहले rapid Covid PCR TEST कराने की जरूरत नहीं है।
वहीं जब यात्रियों ने इस बाबत ट्विटर पर एयरलाइन से इस बाबत जानकारी मांगी तो Etihad Support ने इस बता की पुष्टि की है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस तरह के फैसले लिए गए हैं। यात्रियों को रैपिड टेस्ट के लिए 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ता था।

अबु धाबी जाने के लिए किन डिक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
अगर अबु धाबी आपका अंतिम स्टॉप है तो उड़ान के 48 घंटे के अंदर किया गया किसी भी सरकारी संस्थान से मान्यता प्राप्त नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गंभीर डिसेबिलिटी से पीड़ित रोगी को इस पीसीआर टेस्ट से छूट दी गई है।



