वर्क वीजा की शुल्क पर की गई चर्चा के बारे में निकले नतीजों की घोषणा की जाएगी
ओमान में श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को बताया है कि जल्द ही प्रवासी कामगारों के लिए वर्क वीजा की शुल्क पर की गई चर्चा के बारे में निकले नतीजों की घोषणा की जाएगी। श्रम मंत्री महामहिम Dr. Mahad bin Said Baowain ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है।

न्यूनतम मजदूरी पर भी ज्वाइंट कमिटी और पार्टियों के द्वारा चर्चा जारी है
इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी पर भी ज्वाइंट कमिटी और पार्टियों के द्वारा चर्चा जारी है। उन्होंने बताया है कि इस मामले पर कई तरह से मुद्दों को देखा जा रहा है। बता दें कि कई दिनों से न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की मांग जारी है।
उन्होंने बताया कि इस तरह की मांग को पूरा करने के लिए मार्केट का रिव्यू करना जरूरी है। वहीं मौजूदा स्थिति की बात करें तो Covid के कारण हर तरफ आर्धिक स्थिति पर मार पड़ी है। ओमान में प्रवासियों के लिए कई तरह की सहूलियत दी जाती है। कई प्रवासी वहां नौकरी की तलाश में जाते हैं।


