संयुक्त अरब अमीरात में फ्रीलांस वर्क वीजा लाया है जिससे वह अपने देश में दुनिया भर से अलग-अलग टैलेंट को आकर्षित कर सकेगा. नए यूएई फ्रीलांस वीजा का लक्ष्य भी यही है कि दुनिया भर के बेहतरीन लोग संयुक्त अरब अमीरात में आए हैं और यहां के विकास को बढ़ावा दें.
क्या है UAE Freelance Visa. Get Dubai Visa
यह एक प्रकार का संयुक्त अरब अमीरात का वैसा वीजा है जिसके जरिए आप बिना किसी स्पॉन्सर या कंपनी के संयुक्त अरब अमीरात में कार्य करने के लिए दाखिल हो सकते हैं इसमें केवल आपका सेल्फ एंप्लॉयमेंट होना जरूरी है.
समझिए पूरा UAE Freelance Visa in hindi हिंदी में.
संयुक्त अरब अमीरात में कई फ्री जोन स्थापित किए गए हैं जिसमें
twfour54,
Ras Al Khaimah Economic Zone,
Dubai Media City,
Dubai Internet City,
Dubai Knowledge Park,
Dubai Design District,
Ajman Free Zone इत्यादि शामिल है
फ्रीलांस वीजा के साथ आप प्रवासी होते हुए भी संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी फ्री जोन में आकर कार्य कर सकते हैं और यहां पर अपने आप को स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं हैं आपको कार्य करने के लिए दी जाती हैं.
क्या लगेगा खर्चा. (Expenses for UAE dubai freelance visa)
दुबई डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार फ्रीलांस पढ़ने के लिए आपको 7500 दिरहम खर्च करना होगा इसमें वीजा शुल्क शामिल नहीं है.
अजमान फ्री जोन फ्रीलांस वीजा मात्र 6000 दिरहम में लगभग 40 कैटेगरी में कार्य करने वाले सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल को जगह देता है.
एक साल के लिए वीज़ा का शुल्क महज़ 2000 दिरहम से किसी भी फ़्री ज़ोन में उपलब्ध हैं.
कैसा करे अप्लाई. (How to apply) dubai visa india
UAE freelance visa apply करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं. gofreelance.ae