कैश, ज्वैलरी और कीमती धातु के आवागमन को लेकर जानकारी दी गई, तय लिमिट से अधिक नही होना चाहिए पास में
सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) ने सभी एयरलाइन को एक सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर में कैश, ज्वैलरी और कीमती धातु के आवागमन को लेकर जानकारी दी गई है। बता दें कि GACA ने इस सर्कुलर को सभी एयरलाइन को भेज दिया है।
इसमें कहा गया है कि कैश, ज्वैलरी और कीमती धातु के आवागमन की डिटेल सभी के पास होनी चाहिए। अधिकारियों से लेकर यात्रियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि कोई भी इन नियमों का उल्लंघन न करें। साथ ही जो लोग जानते हुए भी नियमों का उल्लंघन करें उन्हें सजा दी जा सके।
पकड़े जाने पर मिलती है काफी सजा
गौरतलब 60,000 Saudi riyals से अधिक की कोई भी कीमती सामान कोई भी प्रवासी ले जा नहीं सकता है। अगर कोई भी ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसे कस्टम अधिकारियों की नजर से बचना मुश्किल है। इस मामले में पकड़े जाने पर काफी सजा दी जाती है।