अबु धाबी में प्रवेश को लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है
सोमवार 28 फरवरी से ही अबु धाबी में प्रवेश को लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है। इस नियम के अब लोगों को प्रवेश में काफी आसानी हो जाएगी। अब अमीरात में प्रवेश के लिए Al Hosn Green Pass की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा बॉर्डर चेक प्वाइंट से EDE scanners को भी हटा लिया गया है। यह सारे नियम केवल बॉर्डर पर प्रवेश के समय ही लागू रहेंगे।
नियमों में बहुत तरह की सहूलियत दे दी है
बताते चलें कि Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने नियमों में बहुत तरह की सहूलियत दे दी है। लेकिन अभी भी सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करना और EDE scanners का इस्तेमाल जरूरी है। घर के अंदर इवेंट में मास्क लगाना जरूरी है।
वहीं 26 फरवरी से बाहर मास्क लगाना ऑप्शनल कर दिया गया है। लोगों को इस तरह के नियमों पर सावधानी बरतनी चाहिए।