ड्रग तस्करी के लिए नई तरह के तकनीक का इस्तेमाल
अब तस्कर ड्रग तस्करी के लिए नई तरह के तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि सबसे पहली बार व्हाट्सएप के जरिए ड्रग को प्रमोट करते हैं उसके बाद Global Positioning System (GPS) technology का इस्तेमाल करके उसे बेचने की तकनीक लगाते है।
लोगों को व्हाट्सएप के जरिए hashish, crystal meth और illegal painkillers जैसे ड्रग को बेचने की कोशिश की गई है
दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों को व्हाट्सएप के जरिए hashish, crystal meth और illegal painkillers जैसे ड्रग को बेचने की कोशिश की गई है। इस तरह के मैसेज करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने ‘Unknown Messages’ नामक एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत पिछले तीन महीनों में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सभी मिलकर कर रहे हैं काम
ऐसे लोगों के खिलाफ दुबई पुलिस UAE Central Bank और Dubai के Roads and Transport Authority (RTA) के साथ मिलकर काम कर रही है। लोगों को 190 million awareness messages भेजे गए हैं।