संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले लोगों को quarantine में जाने की जरूरत नहीं
Dubai की Supreme Committee of Crisis and Disaster Management और Abu Dhabi की Emergency, Crisis and Disasters Committee ने बताया है कि अब कोरोना वायरस से संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले लोगों को quarantine में जाने की जरूरत नहीं है।
अबु धाबी में कोरोना वायरस से संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले लोगों को quarantine में जाने की जरूरत नहीं है लेकिन लगातार पांच दिन पीसीआर टेस्ट कराना होगा। वहीं दुबई में संक्रमित के संपर्क में आने के बाद भी quarantine में जाने की जरूरत नहीं है।
संक्रमित लोगों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है
वहीं Dubai Health Authority (DHA) के द्वारा संक्रमित लोगों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है जिसमे कहा गया है कि संक्रमित होने पर तुरंत खुद को अलग कर लें और फिर इसकी जानकारी अपने एचआर को जरूर करें। इसके अलावा COVID-19 DXB App डाउनलोड करके नियमों का पालन करें।
इसके बाद दस दिन आइसोलेशन में रहें और स्थिति पर नजर रखे। पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने पर फिर से टेस्ट करने की सलाह दी गई है।