टैल्गेटिंग के मामले यानि कि वाहनों के बीच प्रयाप्त दूरी न रखना हादसे का बड़ा कारण है
सड़क पर टैल्गेटिंग के मामले यानि कि वाहनों के बीच प्रयाप्त दूरी न रखना हादसे का बड़ा कारण है। अबू धाबी पुलिस ने इस बाबत चेतावनी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की हरकत करने वाले पर Dh5,400 जुर्माना और चार ट्रैफिक ब्लैक पॉइंट लगाए जाएंगे।
अभियान के द्वारा लोगों को किया जा रहा है जागरूक
आपको बताते चलें कि पुलिस ने ‘Journey to Safety’ नामक जागरूकता अभियान शुरू किया है जिसके तहत यह चेतावनी जारी की गई है। कई बार देखा जाता है कि वाहन चालक ही दूसरे वाहन चालक को यातायात नियम के उल्लंघन के लिए उकसाता है। जैसे कि बार-बार हॉर्न बजाना, ध्यान भंग करना या बीम हेडलाइट्स चमकाना।
इस मामले में क्या मिलती है सजा ?
Law No. 5 of 2020 के मुताबिक इस तरह के मामले में Dh400 जुर्माना और चार ट्रैफिक ब्लैक पॉइंट की सजा दी जाती है। वहीँ वाहन को भी जब्त कर लिया जाता है जिसे तीन महीने के अंदर Dh5,000 शुल्क का भुगतान करके छुड़ाना होता है। नियमों का पालन करके हादसों के साथ साथ सजा से भी बच सकते हैं।