2 फरवरी से नया लेबर लॉ लागू हो चुका है
संयुक्त अरब अमीरात में 2 फरवरी से नया लेबर लॉ लागू हो चुका है जिसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नियम और था जिससे 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी काम दिया जा रहा है। जिसकी मदद से वह पार्ट टाइम जॉब या इंटर्नशिप कर सकते हैं।
कम उम्र में ही पढ़ाई के साथ साथ
इस कानून की मदद से अब कम उम्र में ही पढ़ाई के साथ साथ assistant, junior IT support, marketing assistant, tour guide और junior sales representative, brand ambassador जैसे पदों पर काम किया जा सकता है। कई कंपनी ऐसे लोगों को हायर करती हैं जो काम में नए होते हैं उन्हें भी लेने के इच्छुक होते हैं।
कला में निखार लाने में मदद मिलती है
इसके अलावा promoters, customer service, junior IT support, research assistant, marketing assistant, administration और business support, brand ambassadors, junior sales representative, F&B customer attendant, tour guide, junior retail store support या assistant जैसे पदों पर भी टीनएजर्स को नौकरी दी जा रही है। इससे लोगों को अपनी कला में निखार लाने में मदद मिलती है।