कई प्रवासियों को सहूलियत मिलने वाली है
सऊदी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता Lt. Col. Talal Al-Shalhoub ने प्रवासियों के लिए एक नई सूचना जारी की है। इससे कई प्रवासियों को सहूलियत मिलने वाली है। उन्होंने बताया है कि अब non-vaccinated resident expatriates को भी सऊदी में प्रवेश की अनुमति होगी।
वहीं सभी विजिट वीजा पर आने वाले यात्रियों के पास
इंश्योरेंस होना भी जरूरी है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति Covid 19 से संक्रमित हो जाता है तो उसके खर्च में उसे कोई परेशानी नहीं हो। इसमें उमराह और टूरिज्म के भी विजिट वीजा को भी शामिल किया गया है।
प्रतिष्ठानों में प्रवेश के लिए Tawakkalna एप्प पर इम्यून स्टेटस होना जरूरी
इसके अलावा सऊदी में प्रवेश के लिए नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की भी जरूरत नहीं है। लेकिन सऊदी से अगर कोई दूसरे देश जा रहा है जहां पीसीआर टेस्ट की जरूरत है तो उसे नेगेटिव पीसीआर टेस्ट कराना चाहिए। सऊदी आने वाले लोगों के लिए institutional quarantine और home quarantine की भी जरूरत नहीं है। प्रतिष्ठानों में प्रवेश के लिए Tawakkalna एप्प पर इम्यून स्टेटस होना जरूरी है।