यात्रा से लेकर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के निर्देशों में बदलाव में बदलाव किया गया है
सऊदी में कोरोना नियमों को लेकर राहत दी गई है। यात्रा से लेकर मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के निर्देशों में बदलाव में बदलाव किया गया है। सऊदी General Authority of Civil Aviation (GACA) ने सभी एयरलाइन को इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया है।
इन देशों के यात्रियों से हटाया गया यात्रा प्रतिबंध
बताते चलें कि GACA ने इस बात की पुष्टि की है कि South Africa, Namibia, Botswana, Zimbabwe, Lesotho, Eswatini, Mozambique, Malawi, Mauritius, Zambia, Madagascar, Angola, Seychelles, Comoros, Nigeria, Ethiopia और Afghanistan के यात्रियों के सऊदी में डायरेक्ट एंट्री पर पाबंदी को हटा लिया गया है। वहीं यात्रा के पहले नेगेटिव पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
यात्रा के लिए मेडिकल इंश्योरेंस है जरूरी
इसके अलावा यात्रियों से institutional quarantine और home quarantine के नियमों को भी हटा दिया गया है। 18 वर्ष से कम उम्र के सऊदी सिटीजन को यात्रा के लिए मेडिकल इंश्योरेंस की जरूरत है। सभी तरह के विजिट वीजा पर भी यात्रियों को मेडिकल इंश्योरेंस कराना जरूरी है।