सड़क पर हुआ हादसा
सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करना किसी भी व्यक्ति पर भारी पड़ सकता है। यातायात नियमों का पालन करके अपने साथ साथ वाहन चालक दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। अगर नियमों का पालन नहीं किया गया या ज़रा भी लापरवाही दिखाई गई तो हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। दुबई में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि Sheikh Rashid St पर हादसा हो गया है।
#TrafficUpdate | #Accident on Sheikh Rashid St opposite Deira City Center towards Sharjah, please be careful. pic.twitter.com/Wq5rnGGTHN
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) March 8, 2022
दुबई पुलिस ने दी यातायात हादसे की चेतावनी
बताते चलें कि पुलिस ने ट्विटर के मध्याम से बताया है कि शारजाह की तरफ जाने वाले Deira City Center के सामने Sheikh Rashid St पर हादसा हुआ है। इस तरफ जाने वाले सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।
इसके अलावा वाहन चलाने के समय लापरवाही बिल्कुल न बरतें। अक्सर पुलिस अधिकारीयों के द्वारा कई तरह के ट्रैफिक अभियान चलाए जाते हैं ताकि वाहन चालकों में यातायात नियमों की जानकारी उन्हें बेहतर तरीके से दी जाए। इन अभियान का हिस्सा बनें और समाज के प्रति अपने कर्तव्य जो समझें।