कभी कभी आरोपी को जेल के बाद देश निकाला की भी सजा दी जाती है
सऊदी में कभी कभी आरोपी को जेल के बाद देश निकाला की भी सजा दी जाती है। देश निकाला की सजा मामले की गंभीरता पर भी निर्भर करता है। अगर किसी प्रवासी को देश निकाला की सजा मिलती है तो उसे किस तरह की सजा भुगतनी पड़ती है।
बताते चलें कि सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने बताया है कि अगर किसी को देश निकाला की सजा मिलती है तो उसे दुबारा सऊदी में प्रवेश की अनुमति नहीं होती है।
हज और उमराह के दौरान इस पाबंदी को गौर नही किया जाता है
लेकिन कई लोगों को जानकर यह अच्छा लगेगा कि हज और उमराह के दौरान इस पाबंदी को गौर नही किया जाता है। यानी कि आरोपी जिसे देश निकाला की सजा मिली है उसे हज और उमराह के दौरान पाबंदी नहीं लगाई जाएगी।