Grand Mosque और मदीना के Prophet’s Mosque में नई तरह की सुविधा दी जा रही है
सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय ने बताया है कि मक्का के Grand Mosque और मदीना के Prophet’s Mosque में नई तरह की सुविधा दी जा रही है। अब इन मस्जिद में प्रवेश कर रहे लोगों के टीकाकरण का स्टेटस चेक नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि मंत्रालय का कहना है कि सभी नियमों और मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर ही यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा Grand Mosque और the Prophet’s Mosque, में सामाजिक दूरी को भी हटा लिया गया है।
अभी भी मास्क लगाना जरूरी है
हालांकि अभी भी मास्क लगाना जरूरी है। वहीं बाहर के तीर्थयात्रियों को PCR टेस्ट का नेगेटिव रिजल्ट दिखाने की भी जरूरत नहीं है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए Umrah permit के लिए टीकाकरण डाटा को रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है। साथ ही institutional quarantine और home quarantine को भी हटा दिया गया है।