कोरोना वायरस के नियमों को लेकर बहुत बड़ा बयान जारी किया गया है
कतर में कोरोना वायरस के नियमों को लेकर बहुत बड़ा बयान जारी किया गया है। यहां भी COVID-19 के नियमों में सहूलियत देते हुए मस्जिद में सामाजिक दूरी को हटा दिया गया है। The Ministry of Endowments and Islamic Affairs ने बताया है कि मस्जिदों में सामाजिक दूरी के नियमों को हटा दिया जाएगा।
इसके अलावा महिलाओं के प्रार्थना स्थल खोल दिए जायेंगे और बच्चों को भी मस्जिद में प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं Toilets और ablution इलाकों को भी खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। यह नियम शनिवार से लागू हो जाएगा।
एक बात का ध्यान रखें कि मास्क लगाना अभी भी जरूरी है
लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि मस्जिद में मास्क लगाना अभी भी जरूरी है। वहीं gyms, wedding halls, sports sites, conferences, exhibitions, restaurants, cafes, recreational centres, theme parks, theatres और cinemas में भी फेस मास्क लगाने की जरूरत है। जिन लोगों को सर्दी जुखाम है उन्हें मस्जिद में जाने से मना कर दिया गया है।