2018 तक महिलाओं को ड्राइविंग करने की अनुमति नहीं थी
सऊदी में 2018 तक महिलाओं को ड्राइविंग करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन जब सरकार ने महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति दी वो अब खुलकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपने शौक पूरे कर रही हैं। इसके अलावा कई महिलाओं ने इसे कमाई का जरिया भी बना लिया है।
महिलाओं के आवागमन के लिए खास तौर पर बने एप्प के जरिए वह सवारी उठाती हैं
बताते चलें कि 54 वर्षीय Fahda Fahd भी इसे कमाई का जरिया बना लिया है और उनके परिवार का भी उन्हें पूरा सपोर्ट है। वह रियाद में महिलाओं के आवागमन के लिए खास तौर पर बने एप्प के जरिए वह सवारी उठाती हैं। उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा इनकम के लिए उन्हें यह जॉब करनी पड़ रही है।
काम को लेकर एक शर्त रखी
हालांकि Fahda Fahd के परिवार ने काम को लेकर एक शर्त रखी है जिसमे कहा गया है कि उन्हें लंबा डिस्टेंस कवर नहीं करना है और पुरुष की सवारी नही लेनी है।
काम करने की अनुमति के कारण उनमें आत्मविश्वास की भावना जगी
सऊदी में महिलाओ को समाज में मिली काम करने की अनुमति के कारण उनमें आत्मविश्वास की भावना जगी है। हर क्षेत्र में अब वह आगे बढ़ रही हैं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद कर रही हैं।