सऊदी अरब ने नया सर्कुलर जारी करते हुए सऊदी अरब में प्रवेश लेने वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू कर दिया है. नए सर्कुलर में 14 दिन का अनिवार्य क्वॉरेंटाइन फिर से चालू किया गया है.
सऊदी अरब की प्रेस एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर कोई भी व्यक्ति उन देशों से आता है जहां पर सऊदी अरब ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है तो वैसे यात्रियों को किसी अन्य देश जहां पर यात्रा प्रतिबंध ना लागू हो वहां पर कम से कम 14 दिन बिताकर फिर वहां से सऊदी अरब में प्रवेश के लिए यात्रा कर सकते हैं.
अभी सऊदी अरब में प्रतिबंधित देशों की सूची में तुर्की और लेबनान जैसे देश शामिल हैं हालांकि अब इस की संख्या काफी कम हो चुकी है लेकिन जहां पर भी ही यह प्रतिबंध लागू है वहां के लिए नए नियम के तहत ही यात्रियों को सऊदी अरब में एंट्री दी जाएगी.