दोपहर 16 मार्च से गायब है बच्चा
दिल्ली प्राइवेट स्कूल, शरजाह में दसवीं ग्रेड में पढ़ने वाले भारतीय छात्र Anav Seth, के माता पिता ने अपील की है कि तुरंत उनके बेटे को ढूंढने में मदद मिले। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 16 मार्च से गायब है। बच्चे के पिता ने बताया है कि उनका बेटा लंच के बाद से गायब है।
उन्होंने बताया कि जब वह घर से निकला था तो उसने ब्लैक जींस, ब्लैक जैकेट और ब्लैक बैग पैक रखा था। बच्चे का रंग गोरा है और उसकी हाइट 5 फुट 7 इंच है। उसका नाम Anav है।
एग्जाम को लेकर हो सकता है परेशान
उन्होंने बताया है कि उसके पास कोई भी आईडी कार्ड नहीं है और फोन भी नही है। उसके पॉकेट में Dh 2,000 होगा। उन ने बताया है कि एग्जाम काफी करीब है जिसकी वजह से वह परेशान है। इसके अलावा कोरोना की वजह से बच्चों के मानसिक हालात पर असर पड़ा है।