विश्व में तेल की कमी का जिम्मेदार सऊदी नहीं होगा
सऊदी प्रेस एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार विदेश मामलों के मंत्री के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विश्व में तेल की कमी का जिम्मेदार सऊदी नहीं होगा। सऊदी ने कहा है कि हुती विद्रोहियों के द्वारा किए गए अटैक के बाद सऊदी में तेल के उत्पाद पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
आपको बता दें कि रविवार को सऊदी में हुती विद्रोहियों ने हमला कर दिया है। विद्रोही ने मिसाइल और रूम से हमला किया था जिसके बाद सऊदी का यह बयान सामने आया है।
इन स्थानों को बनाया गया था निशाना
इस अटैक मे किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन नागरिकों के वाहन और घर को नुकसान पहुंचा है। सऊदी ने ड्रोन से हमले में Saudi Aramco की water desalination station, एक गैस स्टेशन और एक पावर प्लांट स्टेशन को निशाना बनाया था।