रमजान के पहले एक नई खुशखबरी
संयुक्त अरब अमीरात में ग्राहकों को रमजान के पहले एक नई खुशखबरी मिली है। जानकारी के अनुसार पर ग्राहकों को करीब 15 हजार प्रोडक्ट्स पर करीब 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जी हां, Lulu Group ने अपना नया चैरिटी अभियान शुरू किया है जिसके जरिए करीब 15 हजार प्रोडक्ट्स पर करीब 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
इस अभियान का मुख्य मकसद बीमार बच्चों को सपोर्ट करना और रमजान के दौरान उन्हें खुशी, शक्ति और उम्मीद देना है। इस बाबत Lulu Group और Make-A-Wish Foundation के बीच Memorandum of Understanding (MoU) भी साइन कर लिया गया है।
सभी लोगों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है
बताते चलें कि Ashraf Ali M.A., executive director, LuLu Group, का कहना है कि सभी लोगों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।
कोशिश की जा रही है कि सभी की ईद बेहतर हो। उन्होंने बताया कि लोगों की ईद को बेहतर और खूबसूरत बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ा गया है। करीब 15 हजार प्रोडक्ट्स पर 30 से 50 फीसदी तक की छुट दी जा रही है।
खरीददारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में की जा सकती है
आप इन प्रोडक्ट्स की खरीददारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं। वहीं रमजान किट की शुरुवाती कीमत Dh99 से Dh149 है यानी कि बहुत कम और वाजिब कीमत में जरूरी ग्रोसरी आपको मिल जाएगी। Covid-19 महामारी से परेशान लोगों के लिए यह काफी राहत भरा होगा।
कैश काउंटर पर Dh2 डोनेट कर सकते हैं
अगर आप कुछ डोनेट करना चाहते हैं तो कैश काउंटर पर Dh2 डोनेट कर सकते हैं। इस अभियान के द्वारा Make-A-Wish Foundation बीमार बच्चों की मदद करेगा। इसके अलावा इफ्तार बॉक्स भी लॉन्च किया जाएगा जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।