स्टेटस “Ghayr Muammin” दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति ने अपना मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज नहीं कराया है
सऊदी अधिकारियों ने बताया है कि अगर Tawakkalna app पर स्टेटस “Ghayr Muammin” दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति ने अपना मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज नहीं कराया है।
बताते चलें कि “Ghayr Muammin” का मतलब होता है कि (Not insured) यानी कि यह स्टेटस उन लोगों के एप्प में दिखेगा जिन्होंने अभी तक मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज नहीं कराया है या जिनका इंश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है।
केवल non-GCC nationals पर ही लागू होगा यह नियम
Tawakkalna ने बताया है कि यही स्टेटस तभी चेंज हो गए जब व्यक्ति के पास सऊदी में रहने के दौरान active medical insurance policy नहीं होगा और यह चेंज केवल non-GCC nationals पर ही लागू होगा।
यात्रियों के पास इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना जरूरी है
सऊदी आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि सभी तरह की विजिट वीजा पर आने वाले यात्रियों के पास इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना जरूरी है।