IPR Department ने करीब 23,000 नकली माल को रीसाइकल किया है
गुरुवार को दुबई कस्टम के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दुबई कस्टम की IPR Department ने करीब 23,000 नकली माल को रीसाइकल किया है जिसकी कीमत Dh1.4 million है। दुबई कस्टम का कहना है कि यह पहल पर्यावरण और लोगों की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है।
बताते चलें कि UAE Green Agenda के तहत यह कदम उठाया गया है और नकली माल को रीसाइकल किया गया है। Brand Owners Protection Group (BPG) के साथ मिलकर नकली प्रोडक्ट को रीसाइकल किया जा रहा है।
नकली माल को अवैध तरीके से तस्करी करके पैसा कमाने की फिराक में रहते हैं आरोपी
बताया गया है कि सिर्फ आरोपियों को पकड़कर और नकली माल को जब्त ही नहीं किया जा रहा है बल्कि उसे रिसाइकल भी किया जा रहा है ताकि पर्यावरण के नुकसान को बचाया जा सके। आरोप नकली माल को अवैध तरीके से तस्करी करके पैसा कमाने की फिराक में रहते हैं।