पूरी खबर एक नज़र,
- नए गाइडलाइन जारी किए गए
- रमजान के दौरान Majlises में इन नियमों का पालन करना जरूरी
नए गाइडलाइन जारी किए
BAHRAIN में National Medical Taskforce for Combatting the Coronavirus (COVID-19) ने नए गाइडलाइन जारी किए हैं जिनका पालन रमजान के पवित्र महीने के दौरान Majlises में करना जरूरी है।
बताते चलें कि मजलिस में घर से बाहर इक्कठा होने की अनुमति दे दी गई है। इस दौरान घर के अंदर मास्क लगाना जरूरी है। जिन लोगों को किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या है उन्हें रमजान के दौरान Majlises में शामिल होने से बचने की सलाह दी गई है।
पूर्ण रूप से टीकाकरण कराने की जरूरत
इसके अलावा एक प्लेट में खाना खाने से भी बचने की अपील की गई है। वहीं door handles, dining tables, seats, और bathrooms को सैनीटाइज करने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने कहा है कि सभी को नियमों का पालन करने के साथ साथ पूर्ण रूप से टीकाकरण कराने की जरूरत है।