एक नजर पूरी खबर,
- दुबई पुलिस ने एक स्मार्ट डिवाइस बनाया
- वीडियो चैट के माध्यम से अपनी समस्या शेयर कर सकते हैं
स्टेशन की सुविधा अब लोगों को बहुत ही आसानी से मिलेगी
दुबई पुलिस स्टेशन की सुविधा अब लोगों को बहुत ही आसानी से मिलेगी। दुबई पुलिस ने एक स्मार्ट डिवाइस बनाया है जिसका नाम ‘Labbeh’ है। यह सुविधा बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों को दी जाएगी। एप्प के जरिए customer happiness officers से वीडियो चैट के माध्यम से अपनी समस्या शेयर कर सकते हैं।
बताते चलें कि दुबई पुलिस के Logistic Support Department, Mahmoud Saeed Jahlan ने बताया है कि यह सुविधा अभी फिलहाल Al Barsha, Al Muraqabat और Jebel Ali में मौजूद है।
आने वाले दिनों में सभी पुलिस स्टेशन में दी जाएगी यह सुविधा
दुबई पुलिस ने कहा है कि यह सुविधा आने वाले दिनों में सभी पुलिस स्टेशन में दी जाएगी। इससे जरूरतमंद लोगों की काफी मदद होगी।