पूरी खबर एक नजर,
- वॉट्सएप के जरिए फ्रॉड करने के मामले सामने आ रहे हैं
- पुलिस ने जारी की चेतावनी जुर्माने और जेल की सजा तय
वॉट्सएप के जरिए फ्रॉड करने के मामले सामने आ रहे हैं
संयुक्त अरब अमीरात में वॉट्सएप के जरिए फ्रॉड करने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि व्हाट्सएप के जरिए डोनेशन की बात कहकर लोगों के साथ फ्रॉड की कोशिश की जा रही है। अबू धाबी पुलिस ने बताया है कि व्हाट्सएप के जरिए लोगों से पैसे मांगने की जुर्म में 3 महीने जेल की सजा और Dh5,000 जुर्माना लगाया जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए अवैध तरीके से लोग ऑनलाइन बेगिंग का काम कर रहे हैं। कई बार भावनाओं में बहकर लोग पैसा दे देते हैं।
इस तरह की घटना की शिकायत AMAN Service 800 2626 या SMS 2828 के जरिए की जा सकती है
अबू धाबी पुलिस ने बताया है कि इस तरह की घटना की शिकायत AMAN Service 800 2626 या SMS 2828 के जरिए की जा सकती है। दुबई पुलिस की “Police Eye” smart platform के जरिए भी इस तरह की शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा अगर कोई जरूरतमंद को डोनेट करना चाहता है तो उसे पंजीकृत चैरिटी के द्वारा ही देना चाहिए।